
गाजीपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग – गाजीपुर भरौली मार्ग पर आए दिन हो रहे जाम को लेकर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ई0 राजा आज भरौली में पुलिस अधीक्षक बलिया पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह के बीच दोनों अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। कुछ बड़े वाहनों के डायवर्सन पर भी बातचीत की गई। ज्ञात हो कि इस हाईवे पर जाम पुलिस प प्रशासन के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। इस मौके पर मौजूद दोनों अधिकारियों ने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने बिहार की ओर से आने गैस टैंकरों,बालू लदी ट्रकों कों एवं अन्य बड़े वाहनों के डायवर्सन करने पर आवश्यक निर्देश दिया। कहा खराब वाहनों को तत्काल हटवाया जाय।इस मौके पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी सहित दोनों जनपदों के थानाध्यक्ष नरही एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।