गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र पंचायत के ग्राम ग्राम पंचायत कनुवान में ग्राम प्रधान पद हेतु होने वाला उपचुनाव सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था में.शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उप जिलाधिकारी डा0, हर्षिता तिवारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात नायब तहसीलदार भगवान पांडेय की उपस्थिति में मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतपेटिका को सील कर दिया गया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पूरी मतदान प्रक्रिया में उपस्थित रहे। सुबह 2 घंटे तक मतदान की गति काफी धीमी रही लेकिन 9:00 के बाद मतदान की गति कुछ तेज हुई और दोपहर के बाद पुन: मतदान की गति धीमी पड़ती गई। कुल 3754 मतदाताओं में से 1999 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार कुल 53. 27 प्रतिशत मतदान हुआ ।मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ग्राम प्रधान पद के लिए मैदान में रहने वाले तीन प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में बंद हो गया।
