गाजीपुर । अनन्या सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में आयोजित नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक- 23 फरवरी 2025, रविवार के दिन प्रात- 10 बजे से नगर के गांधी पार्क आमघाट कालोनी में आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्री आयुष चौधरी अपर जिलाधिकारी (भू०/रा०) रहेगे।इस शिविर में फिजिशियन डाक्टर स्वतंत्र सिंह, डाक्टर रजत सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ, डाक्टर राजकुमार आर चौबे दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श दिया जाएगा । मरीजों को जांचोपरांत नि:शुल्क दवा भी किया जाएगा। स्वास्थ्य विकार समस्या समाधान एवं परामर्श के लिए शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ अवश्य लिजिए।
