गाजीपुर । 12 मार्च तक चलने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर गाजीपुर में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। नकल विहीन, सुचितापूर्ण और पारदर्शी तरीके से परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में कंट्रोल बोर्ड बनाये गए है। कंप्यूटर के माध्यम से 196 परीक्षा केंद्र की निगरानी की जाएगी। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक कक्ष में दो-दो सीसीटीवी कैमरा और वाइस रिकाॅर्डर लगाए गए हैं। इसकी वेबकास्टिंग सीधे जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से किया गया है। यहां कुल 25 कंप्यूटर लगाए गए हैं। जहां एक-एक सिस्टम से आठ-आठ विद्यालयों की सीधी माॅनीटरिंग की जाएगी। इसके अलावा जनपद को नौ जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन और सेक्टर में एक-एक मजिस्ट्रेट की अगुवाई में टीम भ्रमणशील रहेगी। इसके अलावा 7 सचल दल भी गठित किए गए हैं। राजकीय सिटी इंटर काॅलेज में जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस बात की पुष्टि कंट्रोल प्रभारी बृजेश पाठक ने की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल कराते या नकल करते पकड़े जाने वालों के खिलाफ नई धारा के तहत 7साल की सजा के साथ 1 करोड़ के जुर्माने का प्रावधान है। बता दें कि गाजीपुर में 196 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 12 राजकीय, 74 वित्त पोषित, 110 स्ववित्त पोषित विद्यालय शामिल हैं। इनमें 27 विद्यालयों को अति संवेनशील और 61 को संवेदनशील की श्रेणी मेें रखा गया है। यहां 79,421 बालक और 64,951 बालिकाएं परीक्षा में शामिल होंगे। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए इस बार प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक के अलावा शिक्षा विभाग की ओर से एक वाह्न केंद्र व्यवस्थापक और प्रशासन की तरह से एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इस बात की जानकारी मॉनिटरिंग सेल प्रभारी बृजेश पाठक ने दी है, स्थानीय राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षाओं का मॉनिटरिंग सेल स्थापित किया गया है, वहां से निगरानी की रखी जा रही है, उन्होंने आगे बताया कि पेपर-कॉपी रखने वाले स्ट्रांग रूम की चाबी प्रशासन की ओर से तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास होगी, जो परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंच जाएंगे। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक कक्ष में दो-दो सीसीटीवी कैमरा और वाइस रिकाॅर्डर लगाए गए हैं। इसकी वेबकास्टिंग सीधे जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से किया गया है। यहां कुल 25 कंप्यूटर लगाए गए हैं। जहां एक-एक सिस्टम से आठ-आठ विद्यालयों की सीधी माॅनीटरिंग की जाएगी। इसके अलावा जनपद को नौ जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन और सेक्टर में एक-एक मजिस्ट्रेट की अगुवाई में टीम भ्रमणशील रहेगी। इसके अलावा सात सचल दल भी गठित किए गए हैं। राजकीय सिटी इंटर काॅलेज में जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका मोबाइल नंबर 9532663497 है। सही और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए बोर्ड की ओर से गाइड लाइन जारी की है, जिसके मुताबिक परीक्षा में बैठने के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी को 20 वर्ग फीट या 1.86 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का स्थान निर्धारित किया गया है। एक ही विद्यालय के परीक्षार्थी को एक-दूसरे के पीछे नहीं बैठाया जाएगा।
