
गाजीपुर । विभिन्न गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने माघ पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाई। माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुश्तैद है। ऐसे में मय फोर्स के साथ एसपी डॉ ईरज राजा भी जिला के विभिन्न गंगा घाटों पर चक्रमण करते हुए शहर के ददरी गंगा घाट पर नजर आए। इस दौरान एसडीएम प्रखर उत्तम, एसपी सिटी, सीओ सिटी और कोतवाल समेत मय फोर्स भी मौजूद रही। वहीं एसपी डॉ ईरज राजा ने बताया कि माघी पूर्णिमा का स्नान चल रहा है। गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही सुविधा व सुरक्षा की दृष्टि से सभी गंगा घाटों पर फोर्स की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाउड हेलर से भी जानकारी दी जा रही है। ऐसे में सभी श्रद्धालुओ को सुरक्षा व सुविधा के बीच स्नान करवा रहे है।बता दें कि माघ पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का विशेष रूप से पूजा अर्चन की जाती है इसके अलावा एक विशेष मानता है कि भगवान चंद्रमा की भी पूजा की जाती है। माघ पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसलिए, इस दिन सुबह जल्दी उठकर ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से उन्नति, पुण्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है, ऐसा विश्वास है। इस दिन अन्न, धन, तिल, गुड़ और घी का दान करना भी अत्यंत लाभकारी माना जाता है।