
गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत शेरपुर के राजस्व ग्राम धर्मपुरा निवासी राम एकबाल गोंड़(60) का शव गांव के पश्चिम सिवान में गले में कपड़े का फंदा के सहारे गूलर के पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई। बताया जाता है कि राम एकबाल अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और तीनों भाई अपना अपना परिवार लेकर अलग-अलग रहते थे। वह गांव में रहकर पेशगी पर खेत लेकर पत्नी संगीता देवी तथा पुत्रों की सहयोग से मिर्च , टमाटर आदि की खेती कर अपने परिवार की परवरिश करता था। उसका पत्नी से अक्सर विवाद चलता था। अभी दो माह पूर्व उसकी छोटी लड़की का विवाह सम्पन्न हुआ था।सके पहले भी राम एकबाल घर से कभी भी निकाल कर इधर-उधर चले जाते थे लेकिन हर बार वापस आ जाते थे। इस बार राम एकबाल दो दिन पहले ही घर से निकले और गांव के बाहर पवन राय के बगीचे में गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। मंगलवार को सुबह स्वजन जब उन्हें खोजते हुए गांव के पश्चिम पवन राय के बागीचे में गए तो देखा कि खूंटी बसवार के पास गूलर के पेड़ में कपड़े की रस्सी के सहारे उनका शव लटका पड़ा था। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । मृतक की पत्नी संगीता देवी और छोटे पुत्र रामराज का रोते-रोते बुरा हाल था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम को भेज दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक राम एकबाल के स्वजन के अनुसार वह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं था।अक्सर पत्नी से विवाद के बाद अक्सर घर से निकल जाया करता था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगा।