

गाजीपुर । पूर्व शिक्षामंत्री स्व.कालीचरण यादव द्वारा स्थापित समता पीजी कॉलेज सादात में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय शिविर का भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा एवं अवनीश कुमार राय के निर्देशन में शिविरार्थियों ने चयनित बस्ती में सेवा और श्रमदान संग जनजागरण का कार्य किया। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता और स्वास्थ्य का महत्व बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल ने कहा कि रासेयो समाज और राष्ट्र सेवा की सीख देता है। युवाओं को समाज तथा राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझना चाहिए। रासेयो का यह शिविर विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। बौद्धिक सभा में प्रो. पीयूष वर्मा, डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव, डॉ. बृजेंद्र सिंह, डॉ. संतोष सिंह, डॉ.बलवंत यादव ने प्रेरणादाई वक्तव्य देते हुए शिविर में दी जा रही जानकारी को आत्मसात करने का आह्वान किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी अवनीश कुमार राय ने किया। रासेयो स्वयंसेवक श्रुति श्रीवास्तव, प्रिया शर्मा, अंजली, अनुराग, विशाल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
