गाजीपुर: औडि़हार गाजीपुर रेलवे ट्रैक पर थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक वृद्ध की मौत हो गई और एक अधेड़ को अपना एक पैर गंवाना पड़ा. घायल का उपचार सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराकर , उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया और मृतक के शव को पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . पहली घटना बीती रात सैदपुर के विशुनपुर लमही गांव के पास गाजीपुर रेल ट्रैक पर हुई . जनपद के करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर लीलापुर गांव निवासी उदय नारायण (72) साइकिल से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे .
