
गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र में गत 19 मार्च ग्राम सभा लोचाईन के राजस्व गांव दहिनवर निवासिनी ज्ञानती देवी पत्नी चंदन ऊर्फ मनोज ठाकुर की सांदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पति सहित कुल चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में मृतका के पिता जगनरायण राम निवासी सराय मुबारक थाना कासिमाबाद की तहरीर पर पुलिस ने आज पति चंदन ठाकुर सहित सांस, ससुर तथा ननद के खिलाफ दहेज हत्या में बी एन एस की धाराएं 85, 80-2,118 – 2और दहेज प्रतिरोधक अधिनियम 1961के तहत 3 /4 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है । इस मामले की जांच सीओ मुहम्मदाबाद को दी गई है। ज्ञात हो कि गत 19 को ज्ञानती देवी सादिग्धवस्था में अपने घर में जल गई थी। जिसे इलाज के लिए वाराणसी की कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।