गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सविऀस रोड पर सड़क के मलवे से टकराकर गिरने से बाईक सवार एक अधेड़ सुरेंद्र राय 56 बर्ष की मौत हो गई। जबकि बाईक पर बैठा दूसरा महेंद्र बिंन्द गंम्भीर रूप से घायल हो गया। ये दोनों इसी थाना क्षेत्र के सोनाडी़ गांव के रहने वाले हैं।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने दोनों घायलों को मुहम्मदाबाद अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र राय को मृत घोषित कर दिया। जबकि चिकित्सकों ने गंम्भीर रूप से घायल महेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस ने मृतक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है सुरेंद्र अपनी बाईक से गांव के ही महेंद्र के साथ रात्रि में लगभग 9 बजे रात में करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी देवी के दर्शन पूजन के लिए जा रहा था। इसी बीच एक्सप्रेस वे के कार्यदाई संस्था द्वारा सर्विस रोड पर सड़क का मलबे का ढेर रख दिया था। जिससे बाईक सवार अनियंत्रित होकर पलट गए। पुलिस ने इस मामले में कार्यदाई संस्था ओरिएंटल कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
