
गाज़ीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ इरज राजा द्वारा जूमे की नमाज के दृष्टिगत कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नखास, चीतनाथ, खुदाईपुरा, मिश्र बाजार से होते हुए विश्वेश्वरगंज तक मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गस्त/रुट मार्च किया गया, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स एवं अधिकारी उपस्थित रहे, अधिकारियों ने ईद और आने वाले नवरात्रि त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।