
गाजीपुर । जिले भर में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। छोटे बड़े सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों के दर्शन पूजन का क्रम सुबह से ही बना रहा। यह दिन विशेष रूप से भगवान राम के परम भक्त और भगवान शिव के अवतार, हनुमान जी की पूजा और आराधना का है।
हनुमान जी की शक्ति, भक्ति और समर्पण को दर्शाने वाला यह पर्व हर वर्ष चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। आज के दिन विशेष पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करके भक्त अपने जीवन के कष्टों से मुक्ति प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन अंजनि पुत्र मारुति का जन्म हुआ था। मान्यता है कि केसरीनंदन की विधिवत पूजा करने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। हनुमान जन्मोत्सव पर जगह-जगह मंदिरों में भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ किया। वहीं शहर के ददरीघाट हनुमान मंदिर सहित अन्य हनुमान मंदिर पर भी भंडारे का आयोजन किया गया। शहर के ददरी घाट स्थित हनुमान मंदिर के भंडारा को सफल बनाने में पुजारी रघु पंडित के अलावा शनि चौरसिया, शैलेश सिंह, बिन्नी पांडे, आत्म प्रकाश राय, गोविंद राय, हरीश पांडे, चित्रांश राय, हरिचंद पटेल, सुशांत श्रीवास्तव, पूर्व सभासद कमलेश श्रीवास्तव, रविंद्र चौधरी, बॉबी सिंह आदि ने अपना सराहनीय योगदान दिया।