गाजीपुर । समर्पण संस्था द्वारा संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र शास्त्री नगर गाजीपुर के तत्वाधान में विद्यालय परिसर में बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समर्पण संस्था की संरक्षिका सविता सिंह ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करके प्रारंभ किया ।कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद में भाग लेकर अपना-अपना भाग्य आजमाया। मेंढक दौड़ में कुमारी समीक्षा प्रजापति, लंबी रेस में रेहान राजा, चम्मच दौड़ में पूजाने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की अध्यापिका रागिनी सिंह ने खेल का आयोजन किया तथा अजीत कुमार गुप्ता ने नेहरू जी के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ऐसे युग में जब देश गुलाम था ।इस आजादी के बाद ऐसे इंसान ने देश का बागडोर संभाला। जो असंभव कर को संभव कर डाला। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने मिष्ठान चॉकलेट बिस्कुट आदि देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम मुख्य रूप से दिव्यांग बच्चों के साथ अशोक कुमार यादव , जालंधर , सुमित्रा सिंह, नाजिया बेगम , लक्ष्मी वर्मा , राजेश कुमार , प्रभात कुमार सिंह एवं विद्यालय के साथ-साथ समाज के वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।