
गाजीपुर । नलकूप विभाग के समस्त खण्डों में कर्मचारियों ने काली पट्टी बाँध कर किया विरोध प्रदर्शन गाजीपुर संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश जनपद अध्यक्ष शाखा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष बालेन्दु त्रिपाठी के नेतृत्व में नलकूप खण्ड द्वितीय के कार्यालय पर सिंचाई कर्मियों ने काली पट्टी बाँध कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया, जिलाध्यक्ष बालेन्दु त्रिपाठी ने कहा कि किसानो के हित मे हरित क्रांति के लिए स्थापित सिंचाई विभाग का अस्तित्व खतरे में है प्रदेश के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को एक जुट हो कर संघर्ष करना होगा. सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में सुभाष सिंह, राम कुमार वर्मा, गोरख यादव विनोद चतुर्वेदी, रंग नाथ यादव, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, अतुल राय, पवन राय आदि लोग रहे!