गाजीपुर । हमारी संस्था एक्जीविशन एण्ड इवेन्टस इंडिया कोलकाता की ओर से स्थानीय लंका रामलीला मैदान गाजीपुर में मेला का शुभारम्भ / उद्घाटन मुख्य अतिथि सरिता अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद , गाजीपुर एवं विशिष्ट अतिथि विनोद अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद , गाजीपुर के कर – कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ । श्रावण महोत्सव मेला में विभिन्न प्रकार के स्टालों , मनोरंजन एवं मौज – मस्ती का नया अहसास आप सपरिवार को उपलब्ध होगा एवं ड्रिम सिटी डिजनीलैण्ड मेला का आयोजन भी रहेगा । मेले का मुख्य आकर्षण चांद तारा झूला , साथ ही देशी – विदेशी झूलों जैसे – बच्चियों के लिए इलैक्ट्रोनिक झूला जीप मोटर साइकिल , ज्वाइन्ट व्यील झूला ब्रेक डान्स झूला कोलम्बस झूला , टोरा – टोरा झूला भूत बंगला इत्यादि कांफ्ट सामान जिसमें रेडीमेड डास्य शिल्प सम्बन्धी स्टाल के साथ आपके शहर में उपलब्ध है । गाजीपुर में मुख्य आकर्षण का केन्द्र फीस टर्नल है । आयोजन समिति स्थानीय समाचार पत्र – पत्रिकाओं एवं पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा रखती है ताकि राष्ट्रीय स्तर के विशाल का आयोजन आपके शहर में होता रहे , मेला का समय 03 बजे से 10 बजे तक रहेगा तथा मेले में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी । श्रावण महोत्सव मेला समारोह में शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।