गाजीपुर । शासन की ओर से परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में गत 14 दिसंबर को बारूदी सुरंग में बिस्फोट में बीरगति को प्राप्त हुए शेरपुर खुर्द गांव निवासी अखिलेश राय के पत्नी के नाम 50 लाख का चेक परिजनों को सौंपा। उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिवार से मिलकर अपनी संवेदना ब्यक्त किया उन्होंने परिजनों से इस शहादत के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवारजनों को इस दु:ख की घड़ी में ढांढ़स बंधाया। इस मौके पर उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर कहां की हमारी पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है।परिवार के साथ उनके प्रति सम्मान ब्यक्त किया।कहा जो भी सम्भव होगा प्रदेश सरकार हर क्षण आपके हर समस्या के समाधान के लिए आपके परिवार के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने जिले के एक मार्ग को शहीद अखिलेश राय के नाम पर किए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने शहीद की पत्नी एवं बेटियों से मिलकर ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि जनपद ही नहीं पूरा देश अखिलेश राय की शहादत पर गर्व कर रही है। हम हरसंभव आपकी मदद के लिए हरपल मौजूद हैं। इस मौके पर एसडीएम अरूण कुमार सिंह, एसपीआरए बलवंत एसडीएम मुहम्मदाबाद आषुतोष कुमार जिले के बरिष्ठ नेता पूर्व चेयरमैन अरूण सिंह ,योगेश सिंह, जयानंन्द राय, अश्विनी राय सिंन्टू,मदन दूबे, थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह सहित काफी संख्या में गा़मीण मौजूद रहे।