गाजीपुर । शिक्षा विभाग के लेखा अनुभाग में अचानक से एंटी करप्शन की टीम वाराणसी धमक गई, जब तक लोग समझते बूझते तब तक विभाग के चर्चित सहायक लेखाकार अजमत अली उनके कब्जे में थे, अचानक हुई इस छापेमारी से विभाग के लोग हतप्रभ रह गए, मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि हम लोगों को पहले कुछ समझ में नहीं आया, जोर से आवाज़ें आई और हम लोग जब तक पहुंचे तब तक 10 से 15 लोगों की संख्या में कुछ लोग हमारे सहायक लेखाकार अजमत अली के साथ जबरदस्ती करते दिखे, हम लोगों ने सोचा कि कोई विभागीय शिक्षक से कोई बात हो गई होगी, हम लोग जब तक पहुंचे तो वह लोग हम लोगों से भी धक्कामुक्की और हाथापाई पर उतारू हो गए, हम लोगों ने विरोध किया तो वे चिल्लाकर कहने लगे कि कोई पास नहीं आएगा, हम लोग एंटी करप्शन टीम के हैं, और उनकी शिकायत हुई है इसलिए हम उनसे पूछताछ करना है, शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारी नेता दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि जब हमने उनसे कहा कि आप अगर एंटी करप्शन के हैं तो आपका आई कार्ड कहां है, तो वह लोग हमसे हाथापाई करने लगे और फिर एक-एक करके लोग अपना कार्ड दिखाएं और पहनने लगे, जब हम लोगों ने उनका आई कार्ड देखा तो हमने कहा कि आपको यह कार्रवाई आई कार्ड पहनकर करनी चाहिए थी, अगर किसी की कोई शिकायत मिली है तो बिलकुल कार्यवाही करें, लेकिन विधिसम्मत तरीके से कार्यवाही करें, लेकिन उन्होंने बिना आई कार्ड पहने ही पहले कर्मचारियों से धक्का मुक्की किया और हाथापाई पर उतारू हो गए और जबरदस्ती अजमत अली को अपने कब्जे में लेकर आनन फानन में लेकर चलते बने, इसके बाद से शिक्षा विभाग के लेखा विभाग में काम करने वाले कर्मचारी लामबंद होकर कार्य बंद करके धरने प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। दुर्गेश श्रीवास्तव कर्मचारी नेता ने कहा कि जब तथाकथित एंटी करप्शन टीम अजमत को गिरफ्तार करके तलाशी ली तो उसके पास से कोई भी आपत्तिजनक चीज या रुपया बरामद नहीं हुआ, लेकिन उन लोगों द्वारा अजमत को कहां ले जाया गया, ये भी नहीं बताया गया है और जिस तरह से अचानक कार्यवाही हुई है, वैसी कार्यवाही लोकतांत्रिक नहीं है, जिसका हमलोग विरोध कर रहे है । सहयोगी कर्मचारी एवं घटना के चश्मदीद फिलहाल एंटी करप्शन की टीम ने सहायक लेखाकार अजमत अली को अपने कस्टडी में लेकर गाजीपुर के किस थाने गई है यह जानकारी फिलहाल नहीं हो सकी है लेकिन शिक्षा विभाग के लेखा विभाग में इस वक्त अफ्रीका माहौल है और कर्मचारी धरना प्रदर्शन पर उतारू है।