गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के बलुआ-तपेसाहपुर गांव में दोपहर में बिजली के सार्टसर्किट से हुई अगलगी की घटना में हाडऀवेयर एवं शौन्दर्य प्रसाधन की दुकान में लाखों रुपए का सामान सहित एक मैजिक चार पहिया वाहन जलकर स्वाहा हो गया। अगलगी की सूचना गा़मीणों ने फायर ब्रिगेड एवं पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि गांव के पश्चिम गांव से ठीक सटे दोपहर में जितेंद्र कुशवाहा की हाडऀवेयर एवं शौन्दर्य प्रसाधन की दुकान से धुंवा निकलता देख गा़मीणों ने इसकी जानकारी उसे दी। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के प़यास से आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में हाडऀवेयर का सामान सहित दुकान में खड़ एक मैजिक वाहन भी जलकर खाक हो गया। इस सम्बन्ध में थाने के एस आई अश्विनी प़ताप सिंह ने बताया कि काफी प़याश के बावजूद आग को बुझाने में नाकामयाब रहे।अन्त में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। तहसील प्रशासन को सूचना पर मौके पर पहुंचा स्थानीय लेखपाल राजेश रंजन ने अगलगी में हुई छति का ब्योरा तैयार कर तहसील प्रशासन को सौंप दिया है।