ग़ाज़ीपुर। बिजली विभाग के मीटर रीडरो और संविदा कर्मियों के बकाया वेतन भुगतान का मामला अब सदन के पटल पर गूंजेगा। बिजली कर्मियों की समस्याओं को सुनते हुए गाजीपुर सदर विधायक जैकिशुन साहू ने मामले को सदन में उठाने का आश्वासन दिया है। सपा विधायक बिजली कर्मियों की मांगों को सदन तक पहुंचाने की तैयारी में लगे हुए। बकाया भुगतान को लेकर बिजली विभाग के संविदा कर्मी और मीटर रीडर पिछले काफी दिनों से आंदोलनरत है। कई बार इन बिजली कर्मियों ने उच्चाधिकारियों से धरना प्रदर्शन करते हुए गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बिजली कर्मियों के समर्थन में आए सपा विधायक जैकिशुन साहू ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी भाग गई है। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कर्मचारियों के एक-एक पैसे का भुगतान हो। उन्होंने कहा कि हम कर्मचारियो की इन मांगों को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठायेगे। विद्युत मजदूर पंचायत के कर्मचारी नेताओ ने बताया कि मेसर्स स्टर्लिंग टेक्नोलोजी एंड सर्विसेज पिछले सन् नवंबर 2021 से बिलिंग का कार्य गाजीपुर सहित पूरे पूर्वांचल में करवाने का कार्य कर रही थी। पिछले 4 माह का वेतन और 32 महीने का ईपीएफ लेकर कंपनी भग गई है। वही स्टर्लिंग कंपनी विद्युत विभाग में जीएसटी तक नही जमा किया, जिसको लेकर जिले के समस्त मीटर रीडरो में काफी आक्रोश है। कहा कि जब तक इन लोगो का बकाया वेतन और बकाया ईपीएफ नही मिल जाता तब तक रीडिंग का कार्य कोई नही करेगा। बताया कि स्टर्लिंग कंपनी से पहले एनसॉफ्ट कंपनी आई थी, वह भी लगभग 400 मीटर रीडरो का 15-15 हजार की डीडी लेकर भाग गई।