गाजीपुर, नगसर। स्थानीय थाना परिसर में थाना दिवस उपजिलाधिकारी सेवराई संजय यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें थाना क्षेत्र से आए विभिन्न गांव के फरियादियों द्वारा पांच प्रार्थना पत्र आया। जिसमे तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें एक प्रकरण कई दशकों से विवादों में रहा तजिया का विवाद ग्राम प्रधानो के सहयोग से समाप्त हुआ।जिससे दोनों समुदायों के लोगों में हर्ष का माहौल बन गया। ग्रामीणों के अनुसार नगसर नेवाजू राय के तजिया का विवाद सन 1999 से था लेकिन उपजिलाधिकारी सेवराई तथा सी ओ जमानिया अनूप कुमार सिंह व नगसर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह व ग्रामप्रधान द्वारा रास्ता व कर्बला की जमीन के प्रस्ताव को तजियादार कमेटी ने स्वीकार कर लिया जिससे मामला हल हो गया।इस मौके पर नायब तहसीलदार जमानिया जितेन्द्र कुमार ,कानूनगो नसीमुल्ला व लेखपाल माधव राय,आशुतोष सिंह,विनोद भारती,शंकर कुमार के साथ ग्रामप्रधान विजय शंकर राय, पूजा राय,विवेक राय ,तजियादार इमरान खान,भरत राय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।