गाजीपुर। जनपथ की संयुक्त पुलिस टीम ने मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय अभियुक्त को 310 ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 60 लाख रुपये बताई गई है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार 28 जून को स्वाट/सर्विलांस व थाना करण्डा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा करण्डा के बेदोली मोड़ के पास से रात करीब सवा दस बजे, हेरोइन की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के अभियुक्त को 310 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया । हेरोइन की तस्करी करने वाला अभियुक्त रजनीश यादव उर्फ लल्लू यादव पुत्र राजेश्वर यादव निवासी आनापुर सरया थाना करण्डा जनपद गाजीपुर का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि लह चतरा झारखण्ड से कम कीमत पर नशीलें पदार्थ को खरीदकर वाराणसी, कोटा,राजस्थान आदि जगहों में ले जाकर ऊँची कीमतों पर बेचकर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मादक पदार्थ विरोधी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया ।