गाजीपुर । सादात स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार से शुरू होकर एक माह अर्थात 26 जुलाई तक चलने वाले विटामिन ए संपूर्णन कार्यक्रम अंतर्गत ब्लाक सादात के समस्त 30 उपकेंद्र पर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए का डोज पिलाया गया। इसके अंतर्गत प्रत्येक बुधवार और शनिवार को एएनएम द्वारा बच्चों को विटामिन ए की डोज पिलाई जाएगी। मिर्जापुर उपकेंद्र (एएनएम सेंटर) पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रामजी सिंह ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत किया। उन्होंने अभिवावकों से अपने बच्चों को अवश्य रूप से दवा पिलाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आशा और आंगनवाड़ी सभी बच्चों को सूची के अनुसार एएनएम के पास लाकर विटामिन ए की खुराक पिलाएगी। विटामिन ए की कमी से बच्चों में विभिन्न बीमारियां जैसे रतौंधी, अंधापन, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होना हो जाता है। विटामिन ए का खुराक पीने से बच्चों में समस्त उक्त बीमारियां दूर हो जाती हैं। इसी कड़ी में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मंजू सिंह ने सादात नगर के एएनएम सेंटर पर पहुंचकर अभियान का निरीक्षण किया। यहां तैनात एएनएम प्रतिमा शर्मा ने बताया कि 22 बच्चों को विटामिन ए का डोज पिलाया गया। अभिवावक 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलावाएं।