गाजीपुर । मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की पैरोल समाप्त होने के बाद आज सुबह 5 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर जिला जेल से कांसगंज जिला जेल के लिए रवाना किया गया। मुख्तार अंसारी बेटे अब्बास अंसारी मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक है और फिलहाल कासगंज जेल में बंद है । अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से अपने पिता के प्रार्थना सभा में शामिल होने और अपने परिजनों से मिलने के लिए तीन दिन की पेट्रोल मिली हुई थी। इस दौरान अब्बास अंसारी 10, 11 और 12 जून को दिन में अब्बास अंसारी अपने परिजनों के बीच रहा और अपने पिता की प्रार्थना सभा में शिरकत की। अब्बास अंसारी दिन में अपने आवास मुहम्मदाबाद फाटक में रहता था। लेकिन रात में उसे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार गाजीपुर जिला जेल में शिफ्ट कर दिया जाता था। पैरोल के अंतिम दिन अब्बास अंसारी पुलिस सुरक्षा के बीच अपने आवास मोहम्मदाबाद ले जाया गया और वहां परिजनों से मिलने के बाद शाम करीब6:30 बजे जिला जेल गाजीपुर लाया गया। आज सुबह 5 बजे अब्बास अंसारी को कासगंज जेल के लिए रवाना कर दिया गया। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार उसे 13 जून को कासगंज जिला जेल में शिफ्ट कर दिया जाना है।