गाजीपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राम जानकी पैलेस युसूफपुर के सभागार में पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की महत्व विषय गोष्ठी सम्पन्न हुई। जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा करते हुए हर सम्मानित जन से अपने यादगार दिवसों पर एक वृक्ष का पौधारोपण कर उसका संरक्षण और संवर्धन करने का आग्रह किया गया। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि आधुनिकता से परिपूर्ण जीवन शैली के कारण मानव प्रकृति का दोहन करता जा रहा है। इससे पृथ्वी का प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र असंतुलित होता जा रहा है जो जीव जगत के लिए अत्यंत हानिकारक है। अपने स्वार्थ के वशीभूत और जनसंख्या वृद्धि के कारण मानव ने प्राकृतिक पदार्थों का दोहन कर जो परिस्थितियां पैदा की है, उसके चलते प्राकृतिक तापमान धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और इसका खामियाजा तपती गर्मी के रूप में सामने आता जा रहा है। प्रदूषण के चलते अनेकों जीव प्रजातियां पृथ्वी से लुप्त होती गई और गिद्ध और गौरैया जैसे सामान्य पाए जाने वाले जीव अब विलुप्त होने के कगार पर हैं। यदि ऐसे में हम नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी। आज वनों की अंधाधुंध कटाई, रासायनिक तथा रेडियोएक्टिव पदार्थ की बढ़ती उपयोगिता, भूमि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण तथा अनावश्यक भूमिगत जल दोहन लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे बचने के लिए वृक्षारोपण सबसे कारगर उपाय है। गोष्ठी की अध्यक्षता काउंसिल के सलाहकार एवं समिति के प्रांतीय संयुक्त सचिव डा.ए के राय ने तथा संचालन प्रकाश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पांच पौधों का रोपण किया गया। गोष्ठी में पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह, आशीष कुमार सिंह, अभिषेक राजभर, निलेश राजभर, पप्पू खान, शिवम राय सहित क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित रहे।