गाजीपुर । लोकसभा मतदान के बाद एक्जिट पोल के दावों में बीजेपी को बढ़त और मोदी सरकार फिर से बनाए जाने की अटकलों के बीच गाजीपुर के सपा प्रत्याशी और बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर समाचार चैनलों पर दिखाए जा रहे exit pole को बोगस और झूठा बताते हुए कहा है कि ये सब पहले से गठरी तैयार करके रखा जाता है और मतदान के तुरंत बाद दिखाया जाने लगता है, ये सही नहीं ये सब झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की पहले से बीस से पच्चीस सीट कम आने जा रही है, उन्होंने हर प्रदेश का आंकड़ा बताते हुए दावा किया है कि इंडिया ब्लॉक की 300 के आस पास सीट आने जा रही है, और 272 पर पूर्ण बहुमत की सरकार देश में बन जाती है, इस बार हम लोग सरकार बनाने का रहे हैं। टीवी चैनलों पर exit pole में जो दिखया जा रहा है वो गलत है, जनता को गुमराह किया जा रहा है, इससे भ्रम पैदा हो रहा है, उन्होंने गाजीपुर से सटी सभी सीटों बलिया, चंदौली, जौनपुर, घोसी, आजमगढ़ सहित अपनी गाजीपुर सीट पर भी उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि वाराणसी की सीट पर माननीय नरेंद्र मोदी को भी कड़ी टक्कर मिल रही है, हो सकता है जीत जाएं लेकिन हार जीत का अंतर बहुत कम का ही होगा। उन्होंने आज हाइ कोर्ट में सजा पर चल रही सुनवाई वाले केस के सवाल पर कहा कि आज सुनवाई थी, कई लोग ये चाह रहे थे कि मुझे सजा हो जाए, लेकिन डेट जुलाई की पड़ गई है, अभी मेरी वकील से बात नहीं हुई है। फिलहाल मुझे सजा तो अभी नहीं हो पाई, अब हाइ कोर्ट को फैसला करना है उस पर विश्वास है। फिलहाल exit pole बिल्कुल बकवास है। उन्होंने अपनी गाजीपुर सीट पर जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है कि इस बार पिछली बार से भी अधिक मार्जिन से जीतूंगा, चाहिए तो एक बीड़ा पान की बाजी लगा लीजिए। इस मौके पर जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव सदर विधायक जय किशन साहू सैदपुर विधायक अंकित भारती जिला अध्यक्ष गोपाल यादव आदि लोग शामिल थे।