गाजीपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के नवागत परीक्षा नियंत्रक डॉ० विनोद कुमार सिंह गुरुवार को विश्वविद्यालय परीक्षाओं का औचक निरीक्षण के क्रम में गाजीपुर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में वह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर भी पहुंचे।बताते चलें कि बी०एड० सेकेंड सेमेस्टर एवं अन्य विषयों के सेमेस्टर की परीक्षाएं वर्तमान में चल रही है। सुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न हो, इसके दृष्टिगत डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने संबद्ध कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने परीक्षा कक्ष का स्वयं निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान महाविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षाओं के लिए की गई तैयारी की उन्होंने सराहना की। डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने पी० जी० कॉलेज प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था को भी देखकर संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि पी जी कॉलेज की तरह ही जनपद के अन्य संबद्ध कॉलेजों को भी पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न करनी चाहिए। परीक्षा संबंधित सभी दस्तावेजों को नियमानुसार सुरक्षित रखा जाना चाहिए। जांच के क्रम में उन्होंने प्रश्न पत्र कोठार एवं उत्तर पुस्तिका कोठार का भी निरीक्षण किया। जांच में विनोद कुमार सिंह को सभी तैयारी मानक के अनुरूप लगी। इसके उपरांत परीक्षा नियंत्रक महाविद्यालय के शोध ग्रंथालय का भी अवलोकन किया।इस दौरान उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में अपना संदेश भी लिखा। निरीक्षण की समाप्ति के बाद प्राचार्य कक्ष में स्मृति चिन्ह देखकर परीक्षा नियंत्रक को सम्मानित भी किया गया।बताते चले कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बीते शनिवार को विनोद कुमार सिंह ने परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रभारी परीक्षा नियंत्रक अजीत सिंह ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
इसके पूर्व वह लखनऊ विश्वविद्यालय में कुल सचिव पद पर कार्यरत थे।विनोद सिंह के परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार ग्रहण करने के बाद कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारिओं की शिष्टाचार बैठक आहुत की थी।परीक्षा नियंत्रक ने केन्द्रीय शोध ग्रंथालय का निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्रीय शोध ग्रंथालय में रखे आगंतुक संदेश पुस्तिका में अपना संदेश भी लिखा। निरीक्षण के अंत में परीक्षा नियंत्रण को स्मृति चिन्ह देखकर प्राचार्य कक्ष में सम्मानित किया गया।पी जी कालेज में दूसरी पाली में हो रही परीक्षाओं का परीक्षा नियंत्रक द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रोफे० (डॉ०) एस० डी० सिंह, प्रोफे० (डॉ०) अवधेश सिंह, प्रोफे० (डॉ०) एस एन सिंह, डॉ० लवजी सिंह, डॉ० रामदुलारे, डॉक्टर योगेश कुमार, डॉक्टर अमरजीत सिंह, डॉक्टर धर्मेन्द्र, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर मनोज कुमार मिश्र, अरूण कुमार सिंह के साथ ही परीक्षा विभाग से संबद्ध अन्य प्राध्यापक भी मौजूद रहे।