गाजीपुर । लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए समता पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल और प्रबंधक इंजीनियर सभाजीत सिंह यादव के निर्देशन में एनसीसी कैडेटों ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दरम्यान ग्रामीणों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाया गया। डोर टू डोर जनजागरण के दौरान कैडेट्स अपने हाथों में तख्ती पकड़े हुए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगा रहे थे। मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता। जन-जन की पुकार है, वोट देना हमारा अधिकार है, जैसे नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल, सुरेन्द्र प्रताप यादव, जेपीएन यादव, एएनओ लेफ्टिनेंट डा. अशोक कुशवाहा, अभिषेक यादव, चंदन यादव, खुशी यादव, ममता, शिल्पा, आरजू, सूरज, किशन, अन्नू, आशीष सहित समस्त कैडेट रहे।