गाजीपुर । शहर कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर बाजार में मंगलवार की देर रात मामूली विवाद को लेकर परमेठ गांव निवासी राजकिशोर की गांव के ही 7 से 8 लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीटकर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल परमेठ गांव निवासी राजकिशोर सदर कोतवाली क्षेत्र के मोती बाजार में दुकान किया हुआ था और वहां पर गांव के ही कुछ लोगों से उधार के पैसे का लेन देन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि राजकिशोर को लाठी-डंडे से पीटने लगे। मारपीट की वहज से राजकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मेडिकल कालेज के अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर कोतवाली और करण्डा थाने की पुलिस पहुंच गई। मामले में सदर कोतवाली में मृृतक के परिजनों की तहरीर पर 7 से 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया । फिलहाल मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि परमेठ गांव के रहने वाले राजकिशोर मोती बाजार में पान-बीड़ी का दुकान किया हुआ था। दुकान पर उधार के पैसे को मांगने की बात पर राजकिशोर का पहले से ही गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इस मामले को लेकर कई बार पूर्व में भी हाथापाई हो चुकी थी। मंगलवार की देर रात एक पक्ष के 7 से 8 लोग लोग लामबंद होकर राजकिशोर पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिये। सिर व शरीर के नाजुक हिस्सों में गम्भीर चोट लगने से राजकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया । आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में कोतवाली थाने में सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।