गाजीपुर । अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के तहत मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में जगह जगह मंदिरों मे राम भक्तो द्वारा रामचरित मानस पाठ, भजन किर्तन शुरू हो गया है।क्षेत्र के कष्टहरणी मंदिर व लौवाडीह गाँव स्थित छोटकी मठिया सहित गाँधीनगर डिग्री कालेज व अन्य स्थानो पर रामचरित मानस पाठ,का कार्यक्रम शुरू हो चुका है ।कार्यक्रम को सुचारू रुप से सफल बनाने के लिये रामभक्त लगे हुये है ।वही ग्राम प्रधान व ब्लाक के कर्मचारी भी कार्यक्रम के लिये लगाये गये है ।कार्यक्रम के दौरान जगह जगह हवन पुजन के साथ प्रसाद सहित भण्डारे का भी आयोजन किया जा रहा है ।
कष्टहरणी देवी मंदिर के पुजारी राजकुमार पाण्डेय ने बताया की देवी मंदिर पर सुन्दर काण्ड पाठ के साथ भजन किर्तन का कार्यक्रम चल रहा है ।इसके साथ ही क्षेत्र के शिवालयो ठाकुर बारी देवी व देव स्थान पर राम भक्तो द्वारा साफ सफाई करके भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे पुजन अर्चन का कार्यक्रम किया जा रहा है ।इन सब कार्यक्रमो से पुरे क्षेत्र का बातावरण राम मय हो गया है । इसके अलावा गाँवो के हर घरो मे सनातनी लोग अपने ढंग से भगवान राम के इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को मनाने मे लगे हुये है । गाँधीनगर डिग्री कालेज मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान कालेज के चेयरमैन अरबिन्द कुमार राय ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम का जीवन अनुकरणीय है और हमारे ग्रंथ चाहे वह रामायण हो या महाभारत हमें समस्याओं को हल करने की सीख देते हैं। प्रभु श्री रामचंद्र जी देश के गौरव है उनका मंदिर पांच सौ वर्षों के प्रतीक्षा के उपरांत राम मन्दिर का भव्य रूप में होना अविस्मरणीय क्षण है। यह भारत के लिए गर्व की बात है।इस मौके पर सत्यदेव राय, राजेश राय पप्पू, देवेन्द्र प्रताप सिंह,हर्ष राय,संजु राय,हिमांशु राय,दिवाकर पाण्डेय, रिंकू, सम्पूर्णानंद उपाध्याय, नथुनी सिंह,देवा सिंह,टुनटुन सिंह,चुना राय, अलीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।