गाजीपुर । बहुजन समाज पार्टी के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी सुभाष चौहान ने बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को त्याग कर भारतीय जनता पार्टी का दमन थाम लिया है। सुभाष पिछले दो दशकों से बहुजन समाज पार्टी की राजनीति कर रहे थे और संगठन के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं देते रहे हैं। नोनिया / चौहान पिछड़ी जाति के सुभाष चौहान को बहुजन समाज पार्टी ने नगर निकाय चुनावों में नगर पालिका परिषद गाजीपुर का चेयरमैन प्रत्याशी बनाया था, लेकिन ईधर पार्टी की नीतियों और गतिविधियों से सुभाष चौहान आहत बताए जा रहे और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के नामांकन के दिन बृजेश पाठक के मंच से भाजपा ज्वाइन कर लिया और भाजपा की नीतियों के प्रति अपनी आस्था और विश्वास जताया है और तेजी के साथ वे अपने समर्थकों के साथ पारस नाथ राय के पक्ष में चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं और भाजपा के जीत का दावा भी कर रहे हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और पारस राय के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी सुभाष चौहान और उनके समर्थकों को बधाई दी है।