गाजीपुर । भांवरकोल ब्लॉक मुख्यालय स्थित मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी भाँवरकोल मे पांच दिवसीय स्काउट एन्ड गाइड प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्काउट एन्ड गाइड के राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त आर के सिंह जी ने चयनित मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर आर के सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड से छात्रों में अनुशासन का पाठ सिखाता है। इसके साथ ह इसके माध्यम से छात्रों में सामुदायिक सेवा के अनुभव के साथ नागरिक जिम्मेदारी का छात्रों में भावना का बिकास करना है। इसके साथ ही छात्रों में राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता के भाव का बिकास सम्भव होता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अवधेश पाण्डेय , प्रधानाचार्य विनय राय बंटी, उप प्रधानाचार्य मनोज प्रजापति ,राज्य प्रशिक्षक बिट्टू कुमार , राज्य प्रशिक्षक सुशांत सिंह राजपूत , गाइड कैप्टन नेहा कुमारी , भागवंत यादव , मृतुन्जय राय यास्मीन ,निशा यादव एवं अन्य अध्यापक उपस्थित रहे ।