गाजीपुर । बीती रात भांवरकोल थाना भावरकोल व थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा 25000/- रुपये का इनामिया बदमाश को अवथहीं गांव के समीप पुलिस मुठभेड़ में घायलवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 01 अदद अवैध पिस्टल.32 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस .32 बोर व 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया है। घायल बदमाश संदीप यादव पुत्र दिनेश सिंह यादव शातिर अपराधी है। वह इसी थाने के बसनियां गांव का रहने वाला है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बसनियां चट्टी पर गत 12 सितम्बर को बदमाशों ने एक टेंन्ट हाउस के संचालक शुभम सिंह की दुकान पर फायरिंग कर सनसनी फैला दी थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगातार उनके सम्भावित ठिकानों पर दविश दे रही थी। इसी के तहत थाना प्रभारी करीमुद्दीनपुर ने जरिये आर टी कंट्रोल को व जरिये दूरभाष थाना प्रभारी भावरकोल को सूचना दी गयी कि एक संदिग्ध बाईक सवार व्यक्ति सोनाड़ी मोड़ पर दिखा जिसे रोकने पर तेज रप्तार से मोटरसाईकिल लेकर ग्राम अवथही कि तरफ भाग रहा है आगे से पूर्व मे ही अवथहीं पेट्रोल पंप पर चेकिंग कर रहे थाना प्रभारी भावरकोल व थाना प्रभारी करीमुद्दीनपुर द्वारा ग्राम अवथहीं गांव के पास घेराबंदी की गयी तों खुद को दोनों तरफ से घिरा देख बदमाश द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया तों बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायलवस्था में बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सी एस सी गोडउर भेजा गया। मुठभेंड़ के सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री शेखर सेंगर ने बताया कि उक्त मुठभेड़ व गिरफ्तारी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है | सीओ ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं जनपद गाजीपुर से मुकदमे में वांछित तथा इनामिया चल रहा हूँ जब आप लोगों ने मुझे रोका तो पकड़े जाने के डर से भागने लगा और पकड़ा न जाऊ इसलिए मैं पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा मुझसे गलती हो गयी है मुझे माफ़ कर दीजिए। सीओ ने बताया कि घायल बदमाश संदीप यादव के खिलाफ पूर्व में हत्या सहित कुल सात अपराधिक मामले पंजीकृत है। मुठभेड़ में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय फोर्स एवं थाना प्रभारी करीमुद्दीनपुर मय फोर्स शामिल रहे।