गाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक ई राज राजा के कुशल निर्देशन में कुल 24 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए इनमे रुकसाना खातून पत्नी जावेद निवासी गडौरी थाना अदआहट मिर्जापुर की शिकायत थी कि उसके पति बिना कारण ही उसे मारते पीटते रहते हैं जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहती हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई शाहिदा बानो पत्नी मेराज अली निवासी बारा थाना गहमर की शिकायत थी कि उसके पति हमेशा दहेज के लिए मारते पीटते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई पूनम देवी पत्नी राकेश निवासी मुबारकपुर हटहरा थाना बहरियाबाद की शिकायत थी कि उसके ससुराल पक्ष के लोग पड़ोसी के कहने पर उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं इस पर ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई किरन देवी पत्नी पंकज कुमार निवासी सोनबरसा थाना सादात गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति अत्यधिक शराब पीते हैं जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहती हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई रंजना देवी पत्नी कमलेश यादव निवासी सलेमपुर सीहोर थाना जंगीपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति और जेठ उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते हैं इस पर पति और जेठ को समझा कर विदाई करवाई गई सीमा खातून पत्नी सद्दाम खान निवासी हमीमपुरा नया ईदगाह थाना डोमनपुरा दक्षिण टोला जनपद मऊ की शिकायत थी कि उसके पति हमेशा शराब पीते रहते हैं और उसके चरित्र पर शंका करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई उर्मिला देवी पत्नी अशोक राम निवासी मलिकपुर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति मायके पक्ष से दहेज की मांग किया करते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई ओजीदा खातून पत्नी मोहम्मद कलीम निवासी कमालपुर लोधी थाना नोनहरा गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति मायके से दो बिस्वा जमीन की मांग करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई प्रियंका यादव पत्नी अजय यादव निवासी खिजीरपुर थाना जमानिया गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति देर रात तक मोबाइल से बात करने पर हमेशा उसके साथ गाली गलौज करते रहते हैं इस पर पति और पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई राखी पत्नी योगेंद्र प्रताप निवासी कौरा थाना भुरकुडा गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके ससुराल पक्ष के लोग हमेशा उसके चरित्र पर शंका करते रहते हैं और पति से उसे पिटवाने का काम करते हैं इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई आशा देवी पत्नी सतेंद्र कुशवाहा निवासी परवा थाना नोनहरा गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति हमेशा नशा के आदि हैं और आराम तलब रहते हैं इस पर उनके मामूली नोक झोक होती रहती है इस पर पति द्वारा उसे मारा पीटा जाता है इस पर पति को समझा कर विदाई करवाई गई तीन पारिवारिक विवाद कुशलता के बाद बंद कर दिया गया तीन पारिवारिक विवाद विधिक कार्रवाई का सुझाव देते हुए बंद कर दिया गया चार पारिवारिक विवाद में एक पक्ष उपस्थित था जबकि तीन पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष अनुपस्थित थे इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र सरिता गुप्ता सोनिया सिंह वीरेंद्र नाथ राम महिला मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी आरक्षी शिव शंकर यादव महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग प्रमुख थे