गाजीपुर । सेवा निवृत कर्मचारी एवम पेंशनर्स ऐशो गाजीपुर की मासिक बैठक जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में पेंशनर्स भवन में जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में की गयी,जिसमें पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप लोक तंत्र के पर्व पर मतदाता जागरूकता अभियान प्राथमिकता के आधार पर चलाने का निर्णय लिया गया,जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर ने वरिष्ठ कोषाधिकारी की कर्मचारी विरोधी नीतियों एवम अमानवीय व्यवहार का घोर विरोध किया । जिला मंत्री जनार्दन सिंह ने सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाने की अपील की।कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी सेवा निवृत कर्मचारी के देयक के भुगतान में बिलंब हुआ तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।प्रख्यात साहित्यकार एवम कवि धर्मदेव यादव धर्मेश, कामेश्वर द्विवेदी,विजय कुमार मधुरेश,दिनेश शर्मा, हरी शंकर पाण्डेय अमर नाथ तिवारी अमर , बरमेश्वर उपाध्याय सुरेन्द्र प्रताप बैजनाथ तिवारी अरुण सिंह आदि ने काव्य पाठ कर मंत्र मुग्ध कर दिया।
वक्ता के क्रम मेंओम प्रकाश यादव, डा श्री कांत पाण्डेय,मृत्युंजय मिश्र, डा पारस नाथ सिंह,रामानुज राय,अशोक कुमार, डा सुग्रीव सिंह,ने संबोधित किया,अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव संचालन जिला मंत्री जनार्दन सिंह एवम अम्बिका दूबे ने संयुक्त रूप से किया।
Leave a comment