गाजीपुर । ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार सिंह ने एक सराहनीय पहल करते हुए संस्था से संबद्ध शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले 500 से अधिक विद्यार्थियों को अपनी तरफ से निःशुल्क साइकिल वितरित किया। ओम जी पीजी कॉलेज गौरा के प्रांगण में सत्र समापन, अंकपत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमएसडी चार्ली स्कूल अतिगांवा और मदर टेरेसा स्कूल के कक्षा 6 से 11 तक के छात्र-छात्राओं को अपने-अपने वर्ग में तीन टॉपर को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. मनोज कुमार सिंह ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इससे समय से स्कूल आने जाने में सहूलियत होगी।
उन्होंने मन लगाकर पढ़ने और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्य से मुझे अपार खुशी का एहसास हो रहा है, क्योंकि मेरे विद्यालय में जितने भी विद्यार्थी पढ़ते हैं वह मेरे हैं, मैं किसी गैर के लिए यह कार्य नहीं कर रहा हूं। बल्कि यह कार्य अपने बच्चों के लिए कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में निःशुल्क एडमिशन, निःशुल्क साइकिल वितरण, निःशुल्क बस सेवा, जो कि क्षेत्र के समस्त सड़कों पर उपलब्ध रहेगी ताकि किसी बच्चे बच्चियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। बच्चों को बस का किराया नहीं देना पड़ेगा। शिक्षा के क्षेत्र में मेरे तरफ से यह एक छोटा सा प्रयास है, ताकि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। इसके लिए मैं सदैव तत्पर रहता हूं। उन्होंने कहा कि पहले जखनियां क्षेत्र के लोग शिक्षा के लिए बाहर जाते थे, परंतु आज़ बाहर के छात्र छात्रा शिक्षा पाने के लिए जखनिया आ रहे हैं। ओम जी पीजी कॉलेज गौरा के प्रांगण में उन तमाम छात्र-छात्राओं के चेहरे पर अपार खुशी देखने को मिली, जिन्हें कालेज प्रबंधन की तरफ से निःशुल्क साइकिल दिया गया। कालेज प्रबंधन के तरफ से खास बात यह देखने को मिली कि इतना बड़ा कार्यक्रम करने में मुख्य अतिथियों का तांता लगा रहता है, लेकिन यहां अभिभावक ही मुख्य अतिथि थे। अभिभावकों द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण साइकिल वितरण उनके द्वारा कराया गया। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर डाक्टर मनोज सिंह ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शाश्वत सिंह ओम, अर्जुन राजभर, आदर्श सिंह, उमेश यादव, शेषनाथ यादव, अर्जुन पांडेय, प्रमोद कुमार पप्पू, रामनवल, दीपक, कुंती पटेल, संतोष यादव, बलवंत, वायु नंदन पांडेय, बंटी, कीर्ति वर्धन सिंह, मोनू, वेद प्रकाश पांडेय सहित समस्त अध्यापक अध्यापिका एवं सम्मानित अभिभावक गण उपस्थित रहे।