गाजीपुर । बी.एड. और एम.एड. की परीक्षाएं मंगलवार से आरंभ हुई। इस परीक्षा के लिए सादात में बने दो केन्द्र समता पीजी कॉलेज और बापू महाविद्यालय पर सख्ती के चलते पहले ही दिन प्रथम सेमेस्टर के 84 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। दोनों केन्द्रों पर प्रथम सेमेस्टर में 25 कालेजों के कुल 1568 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। वहीं बापू महाविद्यालय सादात के केन्द्र पर गुरु फूलचंद्र महाविद्यालय नारायनपुर ककरहीं के पंजीकृत 55 में से एम. एड. का एक छात्र अनुपस्थित रहा। समता पीजी कॉलेज सादात के केन्द्र व्यवस्थापक डॉ. बृजेन्द्र सिंह एवं परीक्षा प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि यहां 12 कालेज के कुल 910 छात्र व छात्रा पंजीकृत हैं। इनमें से 52 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया। परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने और निर्बाध रूप से परीक्षा संपन्न कराने हेतु सहायक के रूप में डा. प्यारेलाल यादव, डा. धर्मेन्द्र, डा. अमित कुमार तथा आंतरिक उड़ाका दल में डा. विंध्याचल सिंह यादव, डा. दिग्विजय सिंह, डा. सुजीत सिंह, डा. संतोष कुमार सिंह, अभय कुमार राय, डा. अनीता यादव, डा. नीलम पांडेय की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं बापू महाविद्यालय केन्द्र के व्यवस्थापक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 658 छात्र छात्रा पंजीकृत रहे। इनमें से 32 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। शुचिता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने में डा. संतोष कुमार सिंह, डा. विनोद सिंह, उमेश कुमार सिंह, पूनम यादव, डा. बीरबल पांडेय आदि सहयोग दे रहे हैं।