गाजीपुर । गाजीपुर की मूल निवासी मिर्ज़ापुर में रह रही लेखिका, कवयित्री और मंच संचालक सृष्टि राज की पहली पुस्तक “दर्पण में बचपन” का विमोचन प्रगति मैदान दिल्ली में चल रहे विश्व पुस्तक मेला में हुआ। मंचासीन अतिथि वरिष्ठ कवि व लेखक पं. अनित्य नारायण मिश्र, एयर इंडिया इंजी. सर्विसेस लिमि. के वरिष्ठ अधिकारी व लेखक वेद प्रकाश प्रजापति, सूचना विभाग के पूर्व राजपत्रित अधिकारी गोपाल राय, वरिष्ठ कवि व लेखक डॉ. मिथिलेश श्रीवास्तव, प्रसिद्ध भोजपुरी स्क्रिप्ट राइटर शिब्बू गाजीपुरी, अमेरिका से आये साहित्यकार व इंजी. हेमन्त कुमार और मंच संचालक आनंद अमित ने सृष्टि राज की पुस्तक “दर्पण में बचपन” का विमोचन किया।सृष्टि राज करण्डा, गाजीपुर के साहित्यकार आनंद अमित की पुत्री हैं और मिर्ज़ापुर के माँ विंध्यवासिनी महाविद्यालय, भरुहना की स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। बहुत कम समय में साहित्य के क्षेत्र में पहचान बना चुकी सृष्टि राज टेलीविजन पर काव्य प्रस्तुति दे चुकी हैं, कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का संचालन कर चुकी हैं। इनकी रचनानाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। सन 2021 में इन्हें एक दिन के लिए मिर्ज़ापुर का सांकेतिक जिला कृषि अधिकारी बनाकर सम्मानित किया गया था।