गाजीपुर । भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जिसमें समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास किया गया है, खास तौर पर पिछड़े वर्ग को अपने साथ रखने के लिए भाजपा ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, इसी कड़ी में गाजीपुर की पूर्व विधायक और योगी राज 1.0 में सहकारिता राज्य मंत्री रही डा० संगीता बलवंत का नाम आने से गाजीपुर में समर्थक फूले नहीं समा रहे है हैं, पिछड़े वर्ग की बिंद जाति से आने वाली संगीता बलवंत छात्र जीवन से ही राजनीति में हैं, कौमी एकता दल की सक्रिय सदस्य रही संगीता बिंद बसपा में भी रहीं और करंडा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य भी रही, संगीता बलवंत बिंद को वर्ष 2014 में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने भाजपा की सदस्यता दिलाई थी, वह लोकसभा चुनाव प्रचार में गाजीपुर की एक सभा को संबोधित करने पहुुंचे थे, इसी मंच पर डा. संगीता बलवंत ने बसपा छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी, डा. संगीता बलवंत को भाजपा में शामिल कराने में तत्कालीन लोकसभा प्रत्याशी और वर्तमान में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का अहम रोल बताया जाता है, इससे पहले डा. संगीता बलवंत कौमी एकता दल और उसके बाद बसपा में थीं, लेकिन पार्टी की नीतियों से क्षुब्ध होकर वे भाजपा में आईं थीं, आज अपने आवास पर वे राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद काफी खुश दिखीं और समर्थकों में काफी उत्साह दिखा। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के साथ जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा का विशेष रूप से आभार जताया है।