गाजीपुर । 8वें आमर्ड वेटेरन्स दिवस के उपलक्ष्य में जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय गाजीपुर के सौजन्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने वीर शहीद सैनिको के परिवारजनों को कलेक्ट्रेट सभागार में मोमेन्टो, प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने शहीदो को नमन करते हुए हुए कहा कि आज 14 जनवरी 2024 को हमारे भूतपूर्व सैनिको द्वारा प्रदान की गई सेवाओ के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप मे प्रतिवर्ष 14 जनवरी को ‘‘सशस्त बल भूतपूर्व सैनिक दिवस‘‘ (आमर्ड फोर्सेस वेटरनस दिन) के रूप में मनाया जाता है। पहली बार यह दिवस 2017 में मनाया गया। भारतीय सेना के पहले कमांण्डर-इन-चीप फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा, द्वारा प्रदान की गयी सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया है जो 14 जनवरी 1953 को सेवानिवृत्त हुए थे। इस लिए 14 जनवरी को आर्मड फोर्सेस वेटनरस दिवस के रूप में मनया जाता है। इसी क्रम मे जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस के उपलक्ष्य में अपने जनपद के पदक विजेताओं एवं वीर शहीद सैनिकों की नारियों एवं आश्रितों को सर्टीफिकेट शाल व मोनेन्टो देकर सम्मानित किया। जिसमें वीजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद, शहीद कर्नल एम०एन० राय,. विषेशी सिंह कुशवाहा, शहीद कमलेश सिंह,, शहीद रामदुलार यादवएवं शहीद मुनेन्द्र नाथ राय की परिवाजो को सम्मानित किया। इस असवर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह , डिप्टी कलेक्टर चन्द्र शेखर यादव, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक कुमार एवं अन्य वीर नारियां , भूतपूर्व सैनिक अश्रितों तथा भूतपूर्व सैनिकगण उपस्थित थें।