गाजीपुर । जखनियां विकास खण्ड के मुडियारी ग्रामसभा निवासी ग्रीनमैन को विद्यावाचस्पति (डाक्टरेट की मानद उपाधि)से विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, भागलपुर, बिहार के अकादमिक परिषद द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यिक सम्मान समारोह में उनके द्वारा साहित्यिक,लेखन,पर्यावरण, सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान हेतु दिया गया। ग्रीनमैन की इस उपलब्धि से उनके सुभेच्छुओं, साहित्यकारों , लेखक एवं पर्यावरण प्रेमियों में प्रसन्नता व्याप्त है। विशेष रूप से जनपद गाजीपुर के विभागीय अधिकारियों सहकर्मियों एवं साहित्य सेवी और बौद्धिक वर्ग आह्लादित है। बता दें कि अरविंद कुमार इससे पूर्व अंतर्राष्ट्रीय साहित्य श्री सम्मान, पर्यावरण प्रहरी सम्मान,रामधारी सिंह दिनकर स्मृति सम्मान,पर्यावरण मित्र सम्मान,भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय युवा रत्न सम्मान,राष्ट्रीय सुर वातायन प्रसून सम्मान,उत्कृष्ट नागरिक सम्मान, पूर्वांचल रत्न सम्मान,राष्ट्रहित प्रतिभा सम्मान,अटल स्मृति सम्मान,क्रांतिधरा मेरठ ग्रीनमैन सम्मान सहित अनेक उत्कृष्ट सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं।अरविंद कुमार आजाद ‘ग्रीनमैन’ के शोध कार्य, हिन्दी सेवा, पुस्तक लेखन, पत्र पत्रिकाओं में मौलिक लेख, संपादकीय लेख व यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली में विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा भारत के कई विश्वविद्यालयों एवं प्रतिष्ठित संस्थानों व नेपाल काठमांडू अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में व्याख्यान सहित सामाजिक कार्यों एवं पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर सक्रियता के आधार पर विद्यावाचस्पति (डॉक्टरेट की मानद उपाधि) हेतु चयन किया गया है।अरविंद को यह सम्मान विगत सप्ताह को मेरठ में देश विदेश के प्रतिष्ठित विद्वानों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।