गाजीपुर । भांवरकोल पुलिस डाल डाल दो पशु तस्कर पात पात जी हां पशु तस्करी के लिए पशुतस्कर एक से एक नए तरीके ईजाद कर पुलिस को चकमा दे रहे हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बढ़नपुरा पुलिया के पास जाम में फंसी एक फर्जी नंबर की कंटेनर से कुल 23 राशि जानवरों को बरामद किया है। इस सम्बन्ध थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि बढ़नपुरा चट्टी पुलिया के पास पशु तस्कर जानवर लादकर एक कंटेनर में बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमबीर सिंह एवं एस आई अश्विनी प्रताप अपने हमराहियों के साथ वाहनों की चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान एक कन्टेनर वाहन में की जांच करने लगे। उक्त कंटेनर पर फर्जी नंबर लगा था जबकि उसे कंटेनर का ओरिजिनल नंबर कुछ और था। उन्होंने बताया कि मौके पर मिले कागजात में वाहन स्वामी अर्चना तिवारी पत्नी अनुभव, सी- 601, रूप एवेन्यू वातवा रोपाडा़ रोड रूपबाटिका अहमदाबाद का पता मिला। पुलिस ने उक्त वाहन को वहां से बरामद जानवरों को मेडिकल परीक्षण के बाद गौशाला भेज दिया। जबकि वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कंटेनर वाहन को सीज कर दिया गया है। बरामदगी टीम में चौकी प्रभारी ओमबीर सिंह, एस आई अश्विनी प्रताप सिंह, कांस्टेबल आकाश सिंह, प्रदीप सिंह, बिपेन्द्र प्रताप , गोबिंद चंद आदि शामिल रहे।