गाजीपुर । साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में नगर के तुलसीसागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार में विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता (अंग्रेजी माध्यम) का आयोजन किया गया।चार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में चौथी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ पी.जी.काॅलेज,गाजीपुर के प्राचार्य डाॅ.राघवेन्द्र पाण्डेय एवं गाँधी शती स्मारक महाविद्यालय गरूआ मकसूदपुर के पूर्व प्राचार्य प्रो.अमरनाथ राय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया। कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 4 से 6) हेतु ‘वृक्ष एवं वृक्षारोपण का महत्व’ विषयक इस प्रतियोगिता में द प्रेसीडियम इण्टरनेशनल स्कूल की कु.शिव्या शाह ने प्रथम,सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.अनन्या यादव ने द्वितीय एवं न्यू होराइजन एकेडमी की कु.मिस्बाह फातिमा व कु.यशी राय ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।द प्रेसीडियम इण्टरनेशनल स्कूल की कु.श्रेया पाण्डेय,जे.पी.जे.ज्ञानदीप अकादमी की कु.दिव्या कुशवाहा व कु.जेहरा फसीही,सेन्ट जाॅन्स स्कूल के अभ्युदय एवं न्यू होराइजन एकेडमी की कु.सृष्टि राय,सिद्धार्थ गुप्ता एवं कु.आकृति प्रशंसित स्थान पर रहे।
मध्यम वर्ग (कक्षा 7 व 8) हेतु ‘एकल एवं संयुक्त परिवार’ विषयक इस प्रतियोगिता में सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.सौम्या यादव व अंशुमान यादव ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय एवं शाह फैज पब्लिक स्कूल की कु.पलक राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सेन्ट मेरीज कान्वेंट स्कूल के बशारत हुसैन,कु.राशि सिंह व कु.आराध्या यादव एवं समता पब्लिक स्कूल कालूपुर की कु.शिवानी यादव प्रशंसित स्थान पर रहे।ज्येष्ठ वर्ग (कक्षा 9 व 10) हेतु ‘मेरा प्रिय राजनीतिज्ञ’विषयक इस प्रतियोगिता में सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.मनस्वी राय व कु.यतीशा ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय एवं केन्द्रीय विद्यालय की कु.अरीफा कौसर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सनबीम स्कूल महाराजगंज की कु.स्वेच्छा रात,समता पब्लिक स्कूल की कु.अंशी यादव,कु.अर्चिता सिंह व कु.अर्पिता सिंह एवं सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.संतृप्ति शर्मा व कु.रितिका मौर्या ने प्रशंसित स्थान प्राप्त किया।वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 11 व 12) हेतु ‘भारत में समान नागरिक संहिता’ विषयक इस प्रतियोगिता में समता पब्लिक स्कूल कालूपुर की कु.लक्ष्मी सिंह,कु.निशा व अभिषेक सिंह यादव,सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.अनुष्का भारद्वाज एवं माउण्ट लिट्रा जी स्कूल के सार्थ प्रियदर्शी व दिव्यांश यादव ने प्रशंसित स्थान प्राप्त किया।निर्णायक-मण्डल में संदीप तिवारी,अनिल चौबे,कृपाशंकर तिवारी, अजीत यादव,डाॅ.पीयूष सिंह,विनय सिंह एवं जितेन्द्र सिंह थे।परिणाम की घोषणा संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के सचिव हीरा राम गुप्ता,राजीव मिश्र,संजीव गुप्त,बद्रीश श्रीवास्तव,डाॅ.पारसनाथ सिंह,उमेश श्रीवास्तव,वीरेन्द्र चौहान, किरणबाला राय,मधु यादव,राजीव गुप्ता, डाॅ.शिवकुमार, डाॅ.अकबरे आजम आदि उपस्थित थे।संचालन संस्था के अध्यक्ष डाॅ.रविनन्दन वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।