गाजीपुर । जहां अस्पतालों का काम लोगों को स्वस्थ रखना होता है लेकिन जनपद में एक ऐसा अस्पताल भी है जहां पर इलाज हो या ना हो लेकिन लोग गंदगी के कारण बीमा जरूर पड़ सकते हैं मामला है जमानिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। आपको बता दे की जमानियां पीएससी में स्वास्थ अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यह पर शौचालय से लेकर मूत्रालय में गंदगी पसरी हुई है। जिसके बदबू से केवल स्वास्थकर्मी और मरीज भी नहीं बल्कि आसपास के लोग परेशान है। आसपास के लोगों का कहना है की महीने में कभी कभार एक बार झाड़ू लग जाती है, सफाई की बात दूर ही है। वही मरोजों और उनके तीमारदार की शिकायत है कि दवाएं बाहर से लिखी जाती है पीएससी में स्वच्छता को दरकिनार इस कदर किया गया है कि अंदर झाड़ उगे हैं।