गाजीपुर । भांवरकोल बिकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत बिकास खंण्ड के ग्राम पंचायत के निकरोजपुर एवं मलसा कम्पोजिट विद्यालय में संबाद कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना, पी एम किसान सम्मान निधि, निपुण योजना, उज्ज्वला,अंन्त्योदय योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन आदि योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बितरित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता आनंन्द राय मुन्ना ने संकल्प यात्रा के उद्देश्य पर बोलते हुए कहा कि हम यहां के सभी व्यक्तियों को सभी गरीब परिवारों को सारी योजनाओं का लाभ पहुंचे यह हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का सबका साथ,सबका बिकास के साथ बिना भेदभाव के सभी बर्गों के लोगों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिसके चलते पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अन्त्योदय का सपना साकार हो रहा है। इस मौके पर बीडीओ रामकृपाल यादव ने कहा कि आमजन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। कहा सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित कर उन्हें विकास के मुख्य धारा में जोड़ा जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान अजय कुशवाहा, सचिव महताब आलम, रविकांत उपाध्याय, बिनोद राय, सतीश राय, रामाश्रय यादव, रामलाल, चन्दि़का प़साद , पिंन्टू सरोज सहित सभी आंगनबाड़ी एवं आशा मौजूद रहे।