गाजीपुर ।पुरानी पेंशन को लेकर उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा प्रान्तीय अध्यक्ष राम लाल यादव के नेतृत्व मे समय 12 बजे महायज्ञ सरजू पाण्डेय पार्क मे किया गया। सरकार की शुद्धि बुद्धी महायज्ञ कर विरोध जताते हुए राम लाल यादव ने कहा मजूदा सरकार कर्मचारी हित कार्य नही कर रही है ।पुरानी पेंशन न कि कर्मचारी का अधिकार होता हे बल्कि
रिटायर होने के बाद उनके बुढ़ापे का एक सहारा भी होता है ।कर्मचारी अधना पूरा जीवन सरकार की और जनता की सेवा मे ब्यतीत करने के बाद उसे पेंशन से वर्जित किया जाता है । जन प्रतिनिधि सासंद बिधायक के पाच साल बाद कार्य करने के बाद उनको पेंशन देने का प्राविधान आज भी चल रहा है। सरकार का ये दोहरी निति ये कर्मचारी के विपरीत है।सरकार अगर कर्मचारीयो के हित मे पेशन नही देती है तो इनका खमियाजा आना वालै लोक सभा एव विधान सभा मे सरकार को भोगना पडेगा। महासंघ कै जिलाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने शुद्धी बुद्धी यज्ञ के दौरान सरकार को चेताया कि इस यज्ञ के बाद अगर सरकार नही चतती है तो कर्मचारी 10 दिसम्बर को दिल्ली राम लीला मैदान मे विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगे।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप मे उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ प्रान्तीय अध्यक्ष श्री राम लाल यादव, कर्मचारी नेता निर्भय कुमार सिह, मंत्री ईश्वर यादव, रगनाथ सिह,जे0पी0 यादव, हंसराज, पंकज, सुनीता यादव, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार, गोरख कुमार यादव, अजय कुमार यादव, हरेराम यादव, हरेन्द्र कुमार, सुरेश, सुरेंद्र यादव, मनोज कुमार, सजय कुमार विशाल कुमार, आदि। अध्यक्षता नगीना यादव एव संचालन बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने किया ।