गाजीपुर । भाजपा प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य सोमवार देर शाम छावनी लाइन क्षेत्र में सामाजिक प्रतिनिधि बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा राजनीतिक दल है जहां प्रत्येक समाज को और कमजोर से कमजोर व्यक्ति को राजनैतिक प्रतिनिधित्व प्राप्त है। उन्होंने कहा कि पुर्व मे स्थापित भारत की संस्कृति और सामर्थ्य को पुनः स्थापित करने का साहस कई हजार वर्ष पूर्व चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य ने किया था उसी भारत की कल्पना आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया और जिस भारत की कल्पना भगवान कृष्ण ने किया उसी भारत के स्थापना की कल्पना का काम 2014 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं जहां जाता हूं पिछड़े समाज के लोगों से मिलता हूं और मिलने का प्रयास करता हूं। उन्होंने कहा कि आपस की उलझनो में व्यक्ति उलझ कर देश समाज व स्वयं का अहित कर लेता है।बैठक को आरपी कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा,ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता राधेश्याम कुशवाहा तथा संचालन राम लखन मौर्य ने किया। बैठक में विश्व प्रकाश अकेला,पूनम मौर्य,धर्मेंद्र कुशवाहा, श्याम कुंवार मौर्या,मुरली कुशवाहा,पारस कुशवाहा,लहजू कुशवाहा,गुलाब कुशवाहा, अभिमन्यु कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।