गाजीपुर । भांवरकोल पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान अजईपुर पेट्रोल पंप के समीप दस चक्का फर्जी नंबर ट्रक से तस्करी के जरिए बिहार ले जा रहे 6 लाख मूल्य की अवैध शराब की बरामदगी के साथ दो अंतरपा़ंन्तीय तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि बीती रात मैं अपने हमराहियों के साथ वीरपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहा था। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि गाजीपुर की ओर से ट्रक से कुछ शराब तस्कर शराब लेकर भरौली की ओर जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही सभी वाहनों की चेकिंग की जाने लगी। इसी दौरान गाजीपुर की ओर से एक ट्रक नंबर यूपी-54- 5665 को पुलिस ने हाथ देकर रुकवाया गया। वाहन के कागज की जांच ई चालान एप से की गई तो उस पर लगा नंबर फर्जी निकला। तलाशी लेने पर ट्रक में 100 पटी 8 पीएम 4800 ट्रैटा़ पैक बरामद हुआ। मौके से पुलिस ने दो शराब अंन्तरपा़ंन्तीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में राजेश कुमार राय निवासी भातूचकिया थाना बड़हरा आरा भोजपुर( बिहार) जबकि दूसरा छोटक कुमार उर्फ टूकूडू निवासी बबुरा थाना बड़हरा जनपद आरा भोजपुर (बिहार) का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ई चालान एप से उक्त ट्रक के कागजात का मिलान किया गया तो उसे पर नंबर फर्जी पाया गया जिसको सीज कर दिया गया है। जबकि गिरफ्तार दो शराब तस्करों को वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, आबकारी निरीक्षक एश्वरर्या गंगवार,एस आई दयाशंकर सिंह, राजकुमार यादव, कांस्टे0 देवेन्द्र कुमार,गौरव राय, कमलेश,हरीश रावत आदि शामिल रहे।