गाजीपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के कार्यकर्ताओ ने छपरा,होलीपुर, बरहपुर, सिहोरी,सौंरी आदि गांव मे स्वजातीय बंधुओं से सम्पर्क कर दिनांक 3नवम्बर को भगवान श्री चित्रगुप्त जी की उर्दूबाजार से निकलने वाली शोभायात्रा मे शामिल होने का आमंत्रण दिया। इसी कड़ी मे महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में देवकली ब्लाक के सिरगिथा गांव स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता अम्बरीष श्रीवास्तव के आवास पर एक बैठक भी आयोजित की गयी।इस बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित स्वजातीय बंधुओं से दिनांक 3 नवम्बर को भगवान श्री चित्रगुप्त जी की निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की गयी और इस शोभायात्रा को सफल बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा भी की गयी।बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने शोभायात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस शोभायात्रा का मकसद भगवान श्री चित्रगुप्त जी के पूजन अर्चन के साथ साथ समाज में नई राजनैतिक एवं सामाजिक जनजागरण करना है। उन्होंने कहा कि कायस्थ महासभा आज सम्पर्क, संवाद, सम्मान और संघर्ष के मूलमंत्र पर चल रही है। उन्होंने अपने समाज के लोगों से राजनीति और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और समाज के गरीब दुखियों की मदद में आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विकास की कुंजी सत्ता के हाथो में हैं बिना सत्ता में भागीदारी के समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई और देश को पुनर्गठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला कायस्थ समाज आज राजनीतिक दलों की उपेक्षा के चलते हाशिए पर हैं । देश की सबसे शान्तिप्रिय और राष्ट्रभक्त समाज को राजनीतिक दल पीछे ढकेलने की साज़िश कर रहे हैं । अब हमें इस साज़िश का पर्दाफाश कर अपनी ताकत के बल पर सियासी दुनिया में जगह बनाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी गिनती करानी ही होगी, घर में बैठे कुछ मिलने वाला नहीं है । उन्होंने कहा कि हमारी खामोशी ही हमारी सबसे बड़ा कमजोरी साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक ताकत हासिल करनी है तो इसके लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है । उन्होंने कहा कि बिखरा हुआ समाज इतिहास नहीं बनाता इतिहास बनाने के लिए जरूरत है संगठित होने की । इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता रविन्द्र श्रीवास्तव, छपरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि रवि श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव,विजय प्रकाश श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास्तव, विपुल,प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, भाजपा महिला सभा की पुर्व जिलाध्यक्ष मीरा श्रीवास्तव, रोशन श्रीवास्तव, गोपाल लाल श्रीवास्तव, राजेन्द्र श्रीवास्तव, उमाशंकर लाल,आदि उपस्थित थे। इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया।