गाजीपुर । पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिला अध्यक्ष भरत शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 सितंबर दिन रविवार स्थान लंका मैदान गाजीपुर में किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम एस्ट्रे विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि राम अवतार विश्वकर्मा मदन विश्वकर्मा हरेंद्र विश्वकर्मा संदीप विश्वकर्मा राजेश विश्वकर्मा शंभू विश्वकर्मा संतोष वर्मा होंगे जिला स्तरीय विश्वकर्मा पूजन उत्सव की तैयारी को लेकर संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी डोर टू डोर प्रत्येक विश्वकर्मा बंधुओ के घर जाकर आमंत्रित करने का कार्य कर रहे है सातों विधानसभा तहसील व ब्लॉक स्तर पर कमेटी बना बनाकर अधिक से अधिक लोगों को लंका मैदान में लाने का प्रयास किया जा रहा है श्री भरत शर्मा ने कहा कि इस बार का कार्यक्रम विश्वकर्मा समाज के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है इसका संदेश जिले के विश्वकर्मा सहित अन्य जिले के विश्वकर्मा बांधों के लिए भी एक बड़ा संदेश होगा और जो समाज में विश्वकर्मा समाज के प्रति भ्रांतियां हैं कि विश्वकर्मा समाज कमजोर है और संगठित है वह इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लोग बतला देना चाहेंगे कि हमारा विश्वकर्मा समाज संगठित भी है और सशक्त भी है साथी कहां की विश्वकर्मा समाज समाज के प्रत्येक निर्माण कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है वह किसी जाति और धर्म और मजहब के आधार पर कोई भी कार्य नहीं करता है वैसे ही हमारे आराध्य देव श्री विश्वकर्मा ने भी अगर रावण के लिए सोने की लंका बनाकर देने का कार्य किया तथा पुस्तक विमान भी बना कर दिया तो वहीं भगवान श्री कृष्ण को भी द्वारकापुरी भगवान जगन्नाथ के मंदिर अयोध्या में श्री राम मंदिर के भी निर्माण को कार्य निर्माण के कार्य को श्री विश्वकर्मा ने ही किया लेकिन राजनीतिक भागीदारी न होने के कारण हमारे समाज में कोई पहचान नहीं है इसलिए इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लोगों को यह संदेश भी देना चाहते हैं कि विश्वकर्मा समाज जाग चुका है और वह अपने अधिकारों की लड़ाई को लड़ने का और राजनीतिक अधिकारों को पाने का अधिकार करना बखूबी जानता हैमहिला जिला अध्यक्ष रीता विश्वकर्मा ने कहा कि देश में महिलाओं की हर क्षेत्र में 50% भागीदारी बनती है और विश्वकर्मा समाज की महिलाएं भी इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का कार्य करेंगे कि विश्वकर्मा समाज की महिलाएं भी राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपना बढ़-चढ़ करके हिस्सा ले रही हैं बिग्रेड के जिला सचिव अमित विश्वकर्मा वह जिला उपाध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में नौजवानों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है ठीक वैसे ही हमारे संगठन में विश्वकर्मा समाज के नौजवानों की भूमिका इस कार्यक्रम में बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रही है नौजवान एकता के माध्यम से यह संदेश देना है कि विश्वकर्मा समाज का नौजवान भी किसी भी कठिन से कठिन कार्यों को भी करने में सक्षम है।