गाजीपुर । मकरसंक्रांति के अवसर पर भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव में युवाओं के सहयोग से कुल 100 असहायों को कम्बल का वितरण किया गया। इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता झुन्ना राय ने कहा कि आज मकरसंक्रांति पर कम्बल का वितरण से समाज के असहाय एवं गरीबों को इस कड़कड़ाती ठंड में अवश्य ही राहत मिलेगी। उन्होंने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों का आवाह्न करते हुए कहा कि लोगों को कमजोर तबके के लोगों मदद के लिए आगे आना चाहिए । इस मौके पर दयाशंकर राय, ओमजी राय, मिंटू राय, शशिकांत यादव, जयप्रकाश राय , राजेश राय नेता, भुवर, नरेंद्र राय, श्रीभगवान चौधरी, कमलेश ठाकुर, विनोद राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
